Noun singular to Plurals में बदलने के नियम

Rule (1): कुछ Noun ऐसे होतें हैं जिनके अंत मे s लगाने से वो Noun Plural बन जाते हैं। जैसे; Girls, boys, kites, इत्यादि। और ऐसे ही जिस किसी noun के अंत में s, ss, ch, sh, z, x, होतो उसका plural बनाने के लिए अंत में es जोड़ दिया जाता है , ऐसे कुछ नाउन की list आपको नीचे टेबल में मिल जाएगी ।

SingularPlural
AssAsses
BusBuses
BoxBoxes
ChurchChurches
CanvasCanvases
ClassClasses
CoachCoaches
SingularPlural
DishDishes
FoxFoxes
FixFixes
Switchswitches
QuizQuizzes
Taxtaxes
watchwatches

परंतु इस के कुछ अपवाद भी होते हैं। जहां पर ये नियम लागू नहीं होता, जैसे; Stomach का plural stomachs होता है। Locus का plural Loci होता है । Radius का plural Radii होता है । Ox का plural Oxen होता है ।

Rule(2): ऐसे ही कुछ Noun के आखिर में ‘o’ आता हो और उस से पहिले कोई (constant) व्यंजन हो तो उसका plural बनाने का तरीका ये है की Noun के अंत में हम es लगा देंगे जैसे;

SingularPlural
HeroHeroes
MangoMangoes
PotatoPotatoes
Cargocargoes
MosquitoMosquitoes
EchoEchoes

ऊपर की तरह इस के भी कुछ अपवाद हैं जहां पर ये नियम लागू नहीं होता है जैसे; canto का plural cantos होगा। Piano का plural Pianos होगा। Dynamo को हम Dynamos में बदलेंगे । Solo से solos , Memento से Mementos, Photo से Photos, Ratio से ratios, Quarto से Quartos इत्यादि ।

Rule (3): ऐसे ही अगर Noun के अंत में Dabul Vowel लगे हुए हों तो ऐसे Noun को Plural बनाने के लिए उस के अंत में S लगा देते हैं । जैसे;

SingularPlural
BeeBees
RadioRadios
TreeTrees
WoeWoes
ZooZoos
PortfolioPortfolios

Rule(4): यदि किसी नाउन के आखिर में Y आए और उस से पहिले कोई ( Constant ) हो तो y की जगह हम ies लगाते हैं । जैसे

SingularPlural
CryCries
CityCities
CountryCountries
DictionaryDictionaries
SingularPlural
LorryLorries
PonyPonies
ReplyReplies
FamilyFamilies

Rule(5): अगर Noun के आखिर में y हो और उस से पहिले कोई Vowel उसे हुआ हो तो ऐसी condition में हम s लगा कर उस का Plural बनातें हैं । जैसे;

SingularPlural
KeyKeys
DonkeyDonkeys
RayRays
MonkeyMonkeys
SingularPlural
StoreyStoreys
ToyToys
ValleyValleys
wayWays

Ruel(6): ऐसे noun जिनके अंत में f या fe आए तो उसे Plural बनाने के लिए f या fe को हटा कर ves लगा देते हैं जैसे ;

SingularPlural
Calfcalves
LifeLives
HalfHalves
LeafLeaves
SingularPlural
ThiefThieves
WolfWolves
ElfElves
Wifewives

लेकिन इस के कुछ अपवाद भी हैं जहां पर ये नियम लागू नहीं होता है जो की नीचे टेबल में दिए गए है।

SingularPlural
BeliefBeliefs
ProofProofs
ChiefChiefs
SingularPlural
RoofRoofs
Safesafes
CliffCliffs
SingularPlural
DwarfDwarfs
GulfGulfs
GriefGriefs

Compound Noun को Plural में बदलने के नियम

compound Noun को हम मुख्यतः s लगा कर उस का प्लुरल बनातें हैं । जैसे

SingularPlural
Brother-in- lawBrothers-in-law
Bed-roomBed-rooms
Maid-servantMaid-servant
PeahenPeahens
SingularPlural
Woman-loverWoman-lovers
sister-in-lawsisters-in-law
PeacockPeacocks
Man-nurseMan-nurses

Inside Vowel बदल कर Plural बनने वाले Noun

ऐसे 8 नाउन हैं जिन को प्लुरल बनाने के लिए उस में प्रयुक्त बीच के vowel में परिवर्तन करना पड़ता है जो निम्न हैं।

SingularPlural
ManMen
WomanWomen
MouseMice
LouseLice
SingularPlural
FootFeet
GooseGeese
ToothTeeth
DormouseDormice

ऐसे 4 Noun हैं जिनको Plural में करने के लिए उस के आखिर में en या ne जोड़ते हैं जैसे; child से children, Cow से Kine (Cows), Ox से Oxen, Brother से Brethren

दो तरह से Plural बनने वाले Noun

कुछ Noun दो तरह से Plural बनते हैं और उनका अर्थ भी अलग अलग होता है जैसे

  • Brother से Brothers ( यानि एक माता पिता के )
  • Brethren ( member of a society)
  1. Cloth से cloths ( यानि बिना सिला हुआ )
  2. Clothes ( यानि सिले हुए कपड़े )
  • Die से Dies ( stamp जो को प्रिंटिंग में होती है )
  • Dice ( एक छोटा cube जो खेल में प्रयुक्त होता है )
  1. Index से Indexes ( table of content जो की Book में होता है )
  2. Indices ( ये एक निशान होता है जो की अलजबरा में उसे होता है )
”ध्यान
कुछ ऐसे Noun भी होतें हैं जिनका अर्थ singular और Plural में भिन्न होता है जैसे Air (हवा ) Airs ( दिखवाटी ) ऐसे Noun की लिस्ट नीचे दी गई है।

SingularPluralSingularPlural
AdviceAdvicesAlphabetAlphabets
CompassCompassesMannerManners
NumberNumbersPainPains
PainPainsQuarterQuarters
PhysicPhysicsPremisePremises
IronIronsReturnReturns
EffectEffectsForceForces
GoodGoodsSandSands
Waterwaterswoodwoods
GroundGroundsAbuseAbuses

Sorry ! You cannot copy the content of this page