जेंडर इन इंग्लिश ग्रामर | Noun Gander के प्रकार

Noun का gender और pluralise को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इनके गलत इस्तेमाल की वजह से अनुवाद का अर्थ बदल जाता है। आपोस्टरफे ( Apostrophe ) का सही जगह प्रयोग न होने से भी अर्थ बदल सकता है तो चलिए सब से पहले इंग्लिश में Gender को जान लेते हैं।

English Grammar में हम gender को निम्न 4 भागों में विभाजित कर सकते हैं।

  1. Masculine Gender ( पुल्लिंग ) : ऐसे Noun जो male sex को प्रदर्शित करते हैं, Masculine ( पुल्लिंग ) gender के अंतर्गत आते हैं जैसे; Tiger, father, sun, summer, time, power, violence, thunder, इत्यादि ।
  2. Feminine Gender ( स्त्रीलिंग ) : ऐसे Noun जिनसे Female लिंग मालूम हो उसे feminine gender के अंतर्गत रखते हैं जैसे, Tigress, mother, woman, daughter, sister, peace, nature, earth, इत्यादि ।
  3. Common Gender ( उभयलिंग ) : ऐसे नाउन जो Male female दोनों के लिए प्रयुक्त हों उन्हें हम common Gender की श्रेणी में रखते हैं जैसे; Child, teacher, servant, student, cousin, baby, thief, neighbor इत्यादि ।
  4. Neutral Gender ( नपुंसकलिंग ) : ऐसे Noun जो किसी निर्जीव वस्तु को दर्शाता हो उसे हम neutral gender मे रखते हैं  जैसे; कॉपी, बॉक्स पेन, paper, room, desk इत्यादि ।

Singular Noun:

इस से एक व्यक्ति या जगह या वस्तु का ज्ञान होता है जैसे; boy , girl, टेबल, इत्यादि ।

Plural Noun :

इस से एक से अधिक व्यक्ति जगह या वस्तु का ज्ञान होता है जैसे; cities, boys, गर्ल्स,tables, इत्यादि ।

Sorry ! You cannot copy the content of this page