प्रीपोजिशन किसे कहते हैं | Prepositions list in Hindi | Preposition rules in Hindi

Definition: Pre (पहले ) + Position ( Preposition ) which word comes before a Noun or Pronoun and makes relationships with another part of sentences, is called a preposition.

Preposition rules in Hindi

यह वाक्य में ऐसा शब्द होता है , जो सामान्यतया Noun / Pronoun के पूर्व प्रयुक्त हो कर Noun / Pronoun का संबंध , वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों से व्यक्त करता है ।

हिन्दी में इस की पहचान करने के लिए हमें वाक्य में विभिन्न शब्द दिखाईं देंगे जैसे ( से, में, को, पर, के, इत्यादि होसकते हैं )

Prepostion Example :

वह मैदान में  खेल रहा हैHe is Playing in the Field
Prepostion : में Prepostion : in 
”ध्यान
हिन्दी में सामान्य रूप से Preposition वाक्य के जिस शब्द के बाद प्रयुक्त होता है English में उस शब्द के पूर्व लगता है। जैसे : वह मैदान में खेल रहा है ( He is paying in the field ) हिन्दी में “में” खेल से पहिले है, जबकी English में Playing के बाद है ।
”ध्यान
1. Preposition का प्रयोग Noun या pronoun से पहिले होता है। 2. यह ( Preposition) Noun या Pronoun का संबंध वाक्य ( sentence ) में अन्य वस्तु से भी व्यक्त करता है
  • जिस Noun / Pronoun से पहिले , Preposition लगता है, वह Noun / Pronoun उस Preposition का Object कहलाता है।
  • कुछ परिस्थितियों Noun Pronoun के बाद भी और शुरू में भी प्रयुक्त हो सकता  है।

Typs of Preposition

हम prepostion को मुख्यतः 4 प्रकार में बाँट सकते हैं

Simple PrepositionCompound PrepositionPhrase PrepositionParticiple Preposition
In, of, to, at, by, for, from, off, on, out, through, till, up, withAbout, above, across, along, amidst, among, around, before, behind, below, beneath, beside,according to, in consequence of, agreeably to,  in course of, along with,  in favour of, away from, in front ofconsidering, during, pending, regarding

Position of Preposition अपवाद ( exception )

ज्यादातर वाक्यों में preposition का प्रयोग Noun pronoun के पूर्व किया जाता है । परंतु कुछ ऐसी परिस्थितियाँ भी हैं जिनमें यह नियम लागू नहीं होता है। ऐसे कुछ point नीचे दिए गये हैं जिनको आपको जानना जरूरी है।

  1. जब object Interogatvie Pronoun ( what, Who, Whom, Which, Where, etc.) में होता है तो Preposition को वाक्य के अंत में लगाया जाता है जैसे ; ( What are you staring at? ) ( What are you thinking of?)
  2. जब Obejetc Infinitive हो तो Preposition को भी infinitive के बाद लगाना पड़ता है, जैसे ; (This is a ball to play with) ( It is a beautiful house to live in
  3. Object- relative Pronoun, “that” होता है तो भी Preposition वाक्य के अंत में लगया जाता है जैसे; ( This is the girl that I told you of ) ( I know that the colony that she lives in
  4. कुछ sentences में preposition का प्रयोग setence के शुरू में किया जाता है, ऐसे senetnce संन्यतः Introgative होते हैं जैसे; ( By which Bus did you came ) (For whom was instructions given ) 

Prepositions list in Hindi

At/In/on-At/on/in Preposition

यह बहुत ही common preposition हैं जो सामान्यतः time के संदर्भ में प्रयुक्त होते हैं।

  • At का प्रयोग time बताने में होता है ।
  • In का प्रयोग महिना, साल, देश ,  और लंबे समय के बारे में  प्रयोग होता है ।
  • on का प्रयोग दिन और date बताने में होता है

Example:

AtInOn
at 3 O’clockin Mayon Sunday
at 3.30 O’clockin Summertimeon Monday
at noonIn 2020on 2 June
at bedtimein the Ice ageon Indepece day
at the momentin the paston your birthday
at sunsetin the next centuryon new year
”ध्यान
इस बात का ध्यान दें last, next, every, के साथ at, in, तथा on का प्रयोग नहीं किया जाता। नीचे दिए गए example को ध्यान पूर्वक पढ़ें ।

  • I went to Delhi last May         ( not in last May)

  • I shall call You this evening    (not in this evening)

  • I go home every Eid           (not at every Eid)

  • She’s coming back next Sunday   ( not on next Sunday)

लेकिन कभी कभी at, in, on, का प्रयोग Place के लिए भी होता है जैसे;

At point

In Enclosed space 

on Surfaces 

at the door

in Delhi

on the wall

at the bus stop

in a box

on the floor

at the entrance

in my pockets

on the menu

at the end of the road

in a car

on the page

Shama is waiting for you at the bus stop.

I live on the 5th floor at 21 Kurla street in Mumbai.

Do you work in a company?

When will you arrive at the school?

  • At स्थिर अवस्था के लिए तथा In का प्रयोग गतिशील स्थिति में प्रयुक्त होगा जैस ;

1.she is at home.    2. The train is in motion

  • At छोटे स्थान के लिए जब की In का प्रयोग बड़े स्थान के लिए होता है जैसे;

1. She live at Mau in Uttarpardesh   2. A temple is situated at Madurai in Chennai.

  • At, Point of time के लिए तथा In का प्रयोग Period of time हेतु किया जाता है

1. The train will arrive at 6 in the evenings.    2. He will meet you in the evening.

  • In/Into : In का प्रयोग पूर्व में ही जब कोई वस्तु अंदर होती है, जबकी Into का प्रयोग गतिशील को बताता है।

1. She jumped into the river.               2.   There are three students in the library.

  • To/Into : दोनों का इस्तेमाल गतिशीलता को प्रदर्शित कर्ता है ।  to का अर्थ को तथा into का अर्थ अंदर होता है जैसे;

1. He went to market                2. He jumped into the well

”On/To/Onto

  • On  का प्रयोग समय के लिए होगा जैस ;

1.she will come on Monday.    2. Juned will go on 5th May.

  • To का प्रयोग स्थान के लिए होता है जैसे;

1. She will go to Delhi.      2. Sonu will go to market tomorrow.

  • On /Onto,का प्रयोग स्थिरथा और गटीशीलता दोनों के लिए होता है ।

1. The train will arrive at 6 in the evenings.    2. He will meet you in the evening.

  • Onto : का प्रयोग मुख्यतः  का movement ( गतिशील ) में तब होता  है जब जब तल में कोई बदलाओ हो जैसे :

1.People climbed onto the bus roof.               2. She lifted the cat onto the table.

”With/By

  • With  का प्रयोग instrument के लिए होता है , ये By  के साथ कर्ता के  लिए होता है

1.The snake was killed by her with a stick.    2.The letter was written by Juned with a pencil.

”Since/For/From

  • Since  का प्रयोग Perfect Tense में होता है । जब की For  का प्रयोग Perfect Tense और अन्य Tense के साथ भी होता है। ये दोनों Preposition समय की अवधि बताने के लिए होता है। Since का प्रयोग Point of time के लिए होता है जैसे ; 6 बजे, पिछले  सोमवार, सुबह से , सोमवार , January, 2021  । जब की For का प्रयोग अवधि के लिए होता है जैसे 2 घंटा, 2 दिन, 2 साल , From का प्रयोग समय से कार्य होने के लिय होता है। From का प्रयोग Perfect Tense में नहीं होता

1. He will go to college from next Monday.   2. It has been raining for two hours    3. It has been raining since 2 O’clock.    4. She worked for 2 hours.

  • From का प्रयोग स्थान के लिए भी होता है;

1. She is from Mumbai    2. Where do you come from

For/During  का प्रयोग
”For/During

  • For का प्रयोग ज्यादातर अवधि बताने के लिए होता है, और During का प्रयोग दौरान ( टाइम ) बताने के अर्थ मे किया जाता है।

  1. It rained all Sunday but stopped during the night.   2. She has been ill for 4 days.

  • For का अर्थ के लिए भी होता है अतः अर्थ के अनुसार हम For का प्रयोग करेंगे 

  1. I went there for summer vacations.  2. I rented my car for the summer only.

Below/Under का प्रयोग
  • Below/under दनों का अर्थ नीचे होता है, समान्यतः Under में वस्तु से Physical contact मालूम पड़ता है, जब की Below से  Contact मालूम नहीं पड़ता। जैसे ;
  1. He put his mobile under the Pillow.     2. He changed the Bulb below the Stairs.
  • Under का अर्थ जूनियर के लिए भी होता है जैसे ;
  1. He is working under me.   2. He is under me
  • Below का प्रयोग dignity के reference में भी होता है जैसे ;

1. It is below dignity to beg for mercy. [/su_box]

In/Within का प्रयोग

In का अर्थ होता मैं होता है । यह दिए गए टाइम के अंतिम बिन्दु को व्यक्त करने में होता है, इस का अर्थ कार्य में लगने वाले समय को व्यक्त करता है।

I will complete this work in a month.

Within का अर्थ होता है अंदर अंदर यह दी गई टाइम की सीमा को व्यक्त करता है। within का प्रयोग तब किया जाता है जब कार्य को उस के दिए गए समय मे पूरा होने की उम्मीद हो ।

I can repair the AC within one hour.

Ago/Before का प्रयोग

Ago का इस्तेमाल past की घटनाओं हेतु किया जाता है और Before का प्रयोग दो घटनाओं एवं कार्यों के संदर्भ में किया जाता है जैसे;

1. He came three days ago.      2. The Train had left before She reached the station. [/su_box]

Beside/Besides का प्रयोग

Beside का अर्थ साथ में बगल में होता है , जबकि Besides का अर्थ अतिरिक्त के अलावा होता है जैसे; 

He was sitting beside her.         He has a bike besides a car 

Between / Among का प्रयोग

Between का प्रयोग सामान्यतः  दो के मध्य के लिए होता है,जबकि  Among का प्रयोग दो से अधिक के मध्य के संदर्भ में किया जाता है। 

He distributes his food between his two sons. 

He distributed his bread among the poor.

Between को दो से भी अधिक के लिए प्रयोग किया जा सकता है अगर दोनों closely associated जैसे ; 

A treaty was signed between three parties.

Among / Amongst का प्रयोग

यह दोनों का प्रयोग दो से अधिक के लिए होता है , यदि इसके बाद आने वाले वाक्य मे The आता है तो इनमें से कोई भी प्रयोग किया जा सकता है , amongst का प्रचलन अब कम हो रहा है ; 

He distributed the orange among/amongst the poor 

He distributed oranges among us. 

Of / Off का प्रयोग

 Of संबंध स्थापित करने वाला prepostion है जबकी off दूर हटाने वाला तोड़ने वाले के meaning में व्यक्त होता है जैस;

He is member of my faimly 

He Jumped of the tower 

He is off duty

Above / Over का प्रयोग

दोनों का अर्थ High than ऊंचा होता है । कई स्थितियों में दोनों में से किसी का भी प्रयोग किया जाता है जैसे । 

The Helicopter is hovering above/over us 

Flag was waved above/over our heads 

Over का अर्थ किसी ढकना ( covering ) होता है , on the other side of ( दूसरी तरफ ) across आरपार में भी प्रयोग किया जाता है ।

I put a cloth over the table.

He lives over his mountain. 

There is a bridge over the railway line. 

Over का प्रयोग meal / tea / lunch / Drink के संदर्भ में कुछ ऐसे होता है 

We had a chat over a cup of tea.

The matter was decided over the launch. 

Above का प्रयोग earlier या previously पूर्व के सदर्भ में भी होता है। 

He Lives at the above address. ( Previously mentioned)

For details please see P-4 above. ( Previously mentioned)

Make of / Make from का प्रयोग

दोनों के अर्थ से material ( सामग्री ) का ज्ञान होता है, Make of का प्रयोग तब होता है जब वस्तु (सामग्री) की अवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होता है जैसे ; 

A note book is made from papers.

A house is made of bricks.

Make from का प्रयोग तब होता है जब सामग्री की अवस्था बदल जाए जैसे; 

Butter is made from milk.

Paper is made from grass.

In / with from का प्रयोग

जब countable noun होता है तो instrument के लिए with का प्रयोग होगा और जब uncountable noun होता है तो in का  प्रयोग होगा जैसे ; 

He writes with a pen. 

She is writing in ink.

With का प्रयोग काई अवस्था में होता है। जैसे ; 

साथ साथ ( she is playing with his sister )

कारण   ( She trembling with fear )

संबंध   ( I have no relation with her ) 

Manner ( He fought with determination ) 

Agree ( I agree with you)

Opposite/ In front of का प्रयोग

Opposite का प्रयोग विपरीत एवं सामने दोनों के meaning में होता है । In front of का अर्थ सामने ही होता है । 

Rahul and Amit are having a meal. Rahul is sitting at one side of the table and Amit at the other side. इसी बात को हम ऐसे भी कह सकते हैं 

 Rahul is sitting opposite Amit

हम ये नहीं कहेंगे की Rahul is sitting in front of Amit

In front का प्रयोग हम निम्न प्रकार से कर सकते हैं। 

Rahul Parked the car in front of the School.  

She put the glass on the table in front of us.

Sorry ! You cannot copy the content of this page