Tense wise सेंटेंस ( Sentence ) किसे कहते हैं

Importance of Learning Tense : अंग्रेजी भाषा को शुद्ध लिखने हेतु अलग-अलग Tense से स्मबंधित वाक्यों के Sentence Structure की सही जानकारी होना आवश्यक है।दोस्तों आपने Tense को कई बार पढ़ा होगा. लेकिन बनाने में इनका उपयोग कैसे किया जाता है, इसे हम सरल रूप से आज हम आपको बता रहे हैं। Tensewise Sentence Structure की जानकारी अंग्रेजी सीखने हेतु बहुत आवश्यक है। 

You cannot write correct English unless you know the tenses well. Tenses are the basis for writing correct English. 

Tense: Tense is that form of a verb that shows not only the time of action but also the state of an action or event. 

Concept of Tense and Time

Tense एवं Time : Tense एवं Time अलग-अलग Concept हैं। Time एक Natural concept है जबकि Tense अंग्रेजी अध्ययन हेतु Grammatical concept है । Tense का सम्बन्ध English Grammar से है। Tense एवं Time समान Concept नहीं है।

ऐसे बहुत से वाक्य हो सकते हैं जो Future time में कार्य के सम्पन्न होने को प्रदर्शित करते हैं, लेकिन English Grammar के नियमानुसार, उन पर Present Tense के नियम लागू होते है । उनका अनुवाद Present Tense के नियमानुसार किया जायेगा। 

जैसे :

  • 1. He is coming tomorrow. 
  • 2. Sarla is going to Delhi tomorrow. 
  • 3. Mr. Srivastava retires in the month of December.

ये वाक्य Future time/action को बताते हैं लेकिन उनका अनुवाद Present Tense के नियमानुसार किया जाता है। 

अत: Tense एवं Time दो अलग-अलग concept हैं। अब आपको Tense एवं Time का concept भली-भाँति समझ में आ गया होगा। Tense निम्न तीन होते हैं : 

  • (1) PRESENT TENSE 
  • (2) PAST TENSE 
  • (3)FUTURE TENSE 

 Present Tense – Various Structures 

(A) Subject + V-I (s or es) + Object (Present Indefinite Tense)

इस Structure का प्रयोग निम्न प्रकार के वाक्य बनाने में किया जाता है : 

यदि कर्त्ता Singular number, Third person (जैसे : He, She, It, Name, My brother, Your friend etc. ) हो तो Verb की Ist form के साथs या es लगाते हैं। Verb में ‘es’ तब लगाते हैं, जब Verb का अन्तिम अक्षर 0, SS, x, x, sh, ch हो। 

  • 1. मैं विद्यालय जाता हूँ।  I go to school.
  • 2. वह सुबह स्नान करती (नहाती) है।  She takes bath in the morning. ,
  • 3. वह रोता है।  He weeps.
  • 4. वे खेलते हैं।  They play. 
  • 5. हम गाना गाते हैं। We sing a song.
  • 6. मैं नाश्ता करता हूँ। I take breakfast.
  • 7. मैं सुबह जल्दी उठता हूँ। I get up early in the morning.
  • 8. मैं बहुत तेज हँसती हूँ। , I laugh very loudly.
  • 9. वह अपना गृहकार्य करता है।  He does his home-work.
  • 10. मैं दो घण्टे टीवी देखती हूँ। I watch T.V. for two hours.
  • 11. मैं प्रतिदिन समाचार-पत्र पढ़ता हूँ। I read newspaper daily.
  • 12. वे सेब खाते हैं।  They eat apples.

जब Subject, Singular number, third person है तो verb के साथ ‘s’ या ‘es’ जोड़ दिया जाता है।

Singular number का अर्थ है एकवचन अर्थात् जो एक से अधिक नहीं है या जो Plural नहीं है। Third person का अर्थ है जिसके बारे में हम बात करते हैं ( I, We, You के अतिरिक्त )। 

Persons 

Ist PersonI, We
IInd Second PersonYou, They, My friends etc.
IIIrd Person He, She, It, Name

Numbers

Singular NumberPlural Number
IWe
YouYou
She, HeThey
ItIt
Brother Brothers
ApplicantApplicants

 ‘I’ Singular number है लेकिन Third person नहीं है। इसी तरह ‘They’ – Third person है, लेकिन ध्यान रखें Singular number नहीं है। अत: इनके साथ Verb में ‘g’ या ‘es’ नहीं लगाया जायेगा।

Singular Number, Third Person

He, She, It, Name, My Friend, My brother, His sister, His brother, My father etc. 

Simple Present में सबसे महत्त्वपूर्ण बिन्दु यह है जब Subject, Singular number, Third person है तो verb के साथ ‘s’ या ‘es’ जोड दिया जाता है।

Verb के साथ ‘s’ या ‘es’ का प्रयोग

यदि Verb का अंतिम अक्षर ss, 0, Z, x, ch, sh है तो Subject, Singular number, Third person के साथ ‘es’ जोड़ा जाता है। अन्य स्थिति में Verb के साथ ‘s’ जोड़ा जाता है : 

I goHe goesThey fetchShe fetches
I kissShe kissesWe clashHe clashes
We search He searchesI quizHe quizzes

अन्य सभी verb के साथ केवल ‘s’ लगता है जैसे

We playHe playsI prayHe prays
You sayHe saysI payHe pays

जब Verb का अंतिम अक्षर y है एवं इससे पूर्व का अक्षर व्यंजन (Consonant) है, तो  Subject, Singular number, Third person के साथ Simple Present में y को ‘ies’ में बदला जाता है; जैसे:

They fly kitesHe flies kites I tryGeta tries
Girl’s crySoni criesI verify She verifies

Negative Sentences

इस तरह के वाक्यों को जब Negative बनाना हो तो निम्न Sentence structure का प्रयोग किया जाता है

  1. Subject + do/does not + V-I + Object
  2. Subject + don’t/doesn’t + V-I + Object

1:- Negative व Interrogative वाक्यों में V-I के साथ ‘s’ या ‘es’ नहीं लगाना चाहिये।

2. Doesn’t का प्रयोग Singular number, Third person, Subject के साथ होता है। निम्न वाक्यों को ध्यानपूर्वक देखें: 

 मोहन आम नहीं खाता है। Mohan doesn’t eat mango
राम बाजार नहीं जाता है। Ram doesn’t go to market.
मनीष शाम को नहीं खेलता है। Manish doesn’t play in the evening.
मैं झूठ नहीं बोलती/बोलता हूँ। I don’t tell a lie.
मेरी मम्मी खाना नहीं बनाती है। My mother doesn’t cook food.
मैं निशा को पसंद नहीं करती/ करता हूँI don’t like Nisha.

Sorry ! You cannot copy the content of this page