What is the Noun Hindi in English? | Noun कितने प्रकार के होते है ?

What is Noun

किसी व्यक्ति वस्तु स्थान , गुण कार्य या अवस्था के नाम को Noun (नाउन) (संज्ञा ) कहा जाता है | noun के उचित प्रयोग का ज्ञान होना जरूरी है इस के गलत प्रयोग से english sentnce के अनुवाद के अर्थ में गलती होती है। बहुत सारे नाउन देखने में plural होते हैं जबकी वो singular होते हैं, इन्ही सब बातों को ध्यान मे रख के हमें naoun का प्रयोग करना पड़ता है। बहुत सारे Noun का रूप singular एवं Plural में समान भी होता है। Noun के singular या plural के आधार पर verb का प्रयोग किया जाता है।

A Noun is a word used as the name of a person Place or things,

Noun कितने प्रकार के होते है?

जैसा की हमे मालूम है की नाउन (संज्ञा) से आशय किसी व्यक्ति या आस्थान या किसी चीज के नाम से है तो हम सब से पहिले इस को दो भाग में बात सकते हैं

Countable NounUncountable Noun
ऐसे noun जिन्हे हम count (गिन ) सकें जैसे : pen, boy, book, hair, Star, girl, paper, etc.ऐसे noun जिन्हे हम count (गिन ) ना करसके जैसे : milk, sugar, honesty, Delhi, love, etc

Types of Countable Noun

Countable Noun को हम मुख्यतः 3 भाग में बाँट सकते हैं ताकि इसे और अच्छे से याद रखा जासके

Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा )Common Noun (जाती वाचक संज्ञा )Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा )
ऐसे Noun जो किसी व्यक्ति place या वस्तु को दर्शता है Proper Noun कहलाता है जैसे ;व्यक्ति : अहमद , राहुल , मनीष ,अरुण, आदिल ,रुस्तमPlace : दिल्ली, अंबाला , गोवा , मुंबई , लखनऊ इत्यादिवस्तु : कुरान, बाइबल, गीता, रामायण इत्यादिऐसे नाउन जो किसी व्यक्ति या वस्तु या प्लेस विशेष को न दर्शा के पूरे पूरे जाती को दर्शता है उसे हम common Noun कह सकते हैं; जैसेPerson: Man, Woman, BoyPlace: Town, School etc.Things: Book, Table etc

ऐसे Noun जिससे पूरा समूह का बोध होता है उसे हम  (Collective Noun) कहते है. जैसे-Group of person:  A team of players, A class of students, Army of soldiers. collection of things: A bunch of flowers, A library of books etc

Uncountable Noun

Uncountable Noun जैसा की इस के नाम से ही पता चलता है की ऐसे Noun जिसे हम काउन्ट न कसरके तो इस को भी हम दो भागों में बाँट सकते हैं 1. Material Noun 2. Abstract Noun

Material NounAbstract Noun
ऐसे Noun जिससे Matrial (द्रव्य) का बोध हो material noun (द्रव्य वाचक संज्ञा )कहलाता है जैसे ;Copper (तांबा ) ,Silver, Tea ,Coffee (कॉफ़ी),ऐसे Noun जो गुण ,दशा और कार्यकलाप को दर्शाता है उसे Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा) कहते हैं. जैसे-Wisdom ,Humanity ,Pride ,Bravery ,Childhood 

Important to Rules of Noun

Rule 1.

कुछ ऐसे Noun जो हमेशा Plural form ही में प्रयोग होते हैं, ऐसे Noun के आखिर में s को हटा कर हम इस singular नहीं बनाया जस्कता है, ऐसे नाउन देखने में भी Plural होते हैं और प्रयोग में भी Plural की तरह होते हैं, जो की नीचे दिए गए टेबल में हैं।

Almsamendsannalsarchivesashesarrearsauspicesathletics
scissorstrouserspantsclippersbellowsfangseyeglassesgoggles
bowelsbracesbinocularscustomsdregsearringsproceedsfeeters

Rule 2.

कुछ नाउन देखने में Plural लगते हैं लेकिन उनका अर्थ Singular होता है, और इन का प्रयोग भी हमेशा Singular form ही में होता है जैसे, News, Innings, Politics, Summons, Physics, Economics, Mechanics, Mathematics, Draughts, etc

  • Here is a good news
  • Economics is a good subject
  • Draughts is a hard game for me
  • I am very poor in Physics

Rule 3.

कुछ noun ऐसे भी होते हैं जो देखने में तो singular होते हैं लेकिन इनका प्रयोग हमेशा Plural form में होता है जैसे ; Cattle, clergy, cavalry, infantry, poultry, Peasantry, children, gentry, Police, etc ऐसे Noun के साथ काभी भी इन के साथ s नहीं लगया जाता जैसे; childrens cattles

Roles 4.

कुछ ऐसे Noun भी होते हैं जिनका प्रयोग केवल Singular Form ही में किया जस्कता है, और ये Noun uncountable Noun हैं इनके साथ a या an का भी प्रयोग नहीं होता है और नहीं इनके साथ s लगा कर इन्हे Pluraise किया जाता है। जैसे; Scenery, poetry, advice, information, hair, knowladge, furniture, money, etc.

यदि इनमें से किसी noun को Plural में बताना आवश्यक है तो इसके साथ कुछ word को जोड़ कर प्रयोग किया जाता है जैसे;

  1. He gave me a piece of information.
  2. Many kinds of furniture are available in that shop.

Rules 5.

कुछ noun ऐसे भी होते जो की singular और plural दोनों में ही प्रयोग होता है । जैसे ; Deer, fish,crew, family, team, jury, aircraft इत्यादि।

  1. Our team is the best.
  2. Our team are wearing their new uniform.
  3. One fish is there in the pond.
  4. There is a lot of fish in the pond.

Rules 6.

कुछ Nouns अर्थ में तो Plural होते हैं परंतु इनके पूर्व कोई संख्यात्मक adjective का प्रयोग किया जाता है तो ऐसे noun को Pluraise नहीं किया जाता है जैसे; Score, gross, stone, hundred, pair, dozen, thousand, million, etc.

  • I have three thousand rupees only.
  • It is seven feet in width.

Rules 7.

 अगर किसी Noun के बाद कोई preposition हो और उस के बाद भी वही Noun दोबारा प्रयोग हुआ हो तो Noun Singular रहता है जैसे;

  1. He enquired from door to door.
  2. Train after the train is arriving.
  3. Row after row of pick design looks beautifull.

Sorry ! You cannot copy the content of this page